बांदा, जनवरी 21 -- -गणतंत्र दिवस के आयोजन को डीएम ने तय की रूपरेखा बांदा। गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक कर रूपरेखा जारी कर दी है। साथ ही दिवस को सुचारू संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गए हैं। बताया कि सुबह 6 बजे सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई माल्यार्पण की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट, ईओ संभालेंगें। सुबह 7 बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा जामा मस्जिद, बांबेश्वर मंदिर, गुरूद्वारा स्टेशन रोड में की जाएगी। प्रात: 8:30 बजे झंडा अभिवादन, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण राज्यमंत्री रामकेश निषाद कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण करेंगे साथ ही सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे। 9 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, एसडीएम स्वतंत्रता संग्राम सेनानि...