अमरोहा, सितम्बर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। स्वकर निर्धारण के हिसाब से नगर पालिका सरकारी-निजी स्कूल-कालेजों, कामर्शियल भवनों समेत आवासीय और अनावासीय करीब 200 और संपत्तियों से गृह व जल कर वसूलेगी। इससे पालिका को सालाना करीब दस लाख रुपये की आय होगी। पालिका ने कर निरीक्षकों व अमीनों को निर्देश देकर आठ दिन के अंदर संपत्तियों का आंकड़ा तलब किया है। इसके बाद पालिका कर लगाने की तैयारी में है। ईओ डा़ बृजेश कुमार ने बताया कि सीमा विस्तार के बाद पालिका की संपत्तियों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इनमें कई संपत्तियां कर के दायरे से बाहर हैं। करीब 80 फीसदी तक छोटे दुकानदारों से गृह कर व जल कर नहीं वसूला जा रहा है। शासन की मंशा मुताबिक नगर पालिका की आय बढ़ाने की कवायद में संपत्तियों को कर वसूली के दायरे में लाया जाएगा। सभी कर निरीक्षकों व कर अमीनों को निर्...