नोएडा, अगस्त 20 -- ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी ने दनकौर में लगने वाले द्रोणाचार्य मेल को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में अवकाश रखने की घोषणा की है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मेले के दौरान सड़क, रास्ते और चौराहे पर जाम लग जाता है। इससे सभी को परेशानी होती है। ऐसे में डीएम की ओर से अवकाश की घोषणा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...