नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो होने वाली है। एसओएल की निदेशक प्रो.पायल मागो ने बताया कि यह प्रक्रिया हर साल की तरह सरल और छात्रों के लिए निर्धारित विषयों की योग्यता के साथ शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की अनिवार्यता नहीं होगी, बल्कि 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट से दाखिले होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में प्रति वर्ष लगभग एक लाख से अधिक विद्यार्थी विभिन्न विषयों में आवेदन करते हैं। विश्वविद्यालय परास्नातक में सीयूईटी के माध्यम से दाखिला देता है लेकिन स्नातक के लिए इसकी आवश्यकता न...