मधेपुरा, जून 22 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। योग शिक्षक छात्र-शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों को योगाभ्यास कराया। मौके पर बताया गया कि बीमारियों से बचने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगासन करना आवश्यक है। प्रतिदिन योगासन करने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल बेलारी, रधुनियां, बरहकुरवा, कन्या प्राथमिक स्कूल रामनगर महेश, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घौडदौल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मछहा पूर्व सहित अन्य कई स्कूलों एवं निजी शिक्षण संस्थानों तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भतनी, रहटा, रानीपट्टी पश्चिम, बेलारी, श्रीनगर सहित अन्य कई एचडब्ल्यूसी ( हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) में योगाभ्यास कार्यक्रम किया...