आजमगढ़, सितम्बर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में स्वापक नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के लिए बजट की मांग के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिया कि स्कूलों में प्रहरी क्लब की स्थापना की जाए। गांजे एवं चरस के प्रसार के रोकथाम के लिए व्यापक रूप से प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम के लिए प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए अन्य आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाए। कहा कि सभी कार्यालयों में भी नशे के रोकथाम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं पंपलेट चस्पा किया जाए। साथ ही हेल्पलाईन नंबर का भी व्यापक प्रचार-...