बुलंदशहर, अगस्त 8 -- क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। साथ ही स्कूल की छात्राओं ने सरकारी कार्यालयों में पहुंचकर कर्मियों और अधिकारियों को राखियां बांधी। जंक्शन मार्ग स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर राखी बांधकर रंक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्या निधि गुलाटी ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार बहन के प्रति भाई के प्रेम और कर्तव्य का प्रतीक है। जिसके चलते ही मुहल्ला कालिंदी कुंज, क्षेत्रीय वन अधिकारी आदित्य सिंह समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में जाकर छात्राओं ने राखी बांधी। इसके अलावा आदर्श शिशु मंदिर इंटर कालेज में राखी पर्व को बड़े हर्षोल्लास से मनाया। पुलिसकर्मियों को बांधी राखी और की मिठाई ...