रुद्रपुर, अगस्त 29 -- खटीमा। राष्ट्रीय खेल दिवस विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। केन्द्रीय विद्यालय में मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई और इंडोर खेलों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य ने विजेताओं को सम्मानित किया। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं के साथ फिट इंडिया मूवमेंट की शपथ दिलाई गई। हिन्द पब्लिक स्कूल में प्रबंधक नीरज कुमार ने बच्चों को बधाई दी। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर बास्केटबॉल सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। विभिन्न स्कूलों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...