संभल, मई 11 -- शहर के विभिन्न स्कूलों में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित का अपनी मां के लिए याद किया गया। मां के साथ विभिन्न कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किए। कैथल गेट स्थित न्यू सत्यम अकादमी में मदर्स डे मनाया गया। जिसमें माँ के महत्व के बारे में बताया गया कि माँ अपनी खुशियाँ त्यागकर बच्चों की छोटी-छोटी जरुरतों का ख्याल रखती हैं। इसके साथ ही फन गेम्स जैसे मोती को धागे में पिरोना, चम्मच से चनों को उठाना, आँख पर पट्टी बाँधकर गिलास उठाना, फेस पर बिंदी लगाना आदि गेम्स कराए गए। खेल में विजेता हर्षिता, पारुल, चारु आदि रही। वहीं गणेश मेला ग्राउंड स्थित जीके सिल्वर स्टोन सीनियर सैकेंड्री स्कूल के किंडरगार्टन सेक्शन में मातृ दिवस मनाया गया। जिसमें सभी छात्रों की माताओं को ग। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वत...