रामपुर, जुलाई 7 -- रविवार की रात शुरू हुई बारिश के पानी ने विद्यालयों के रखरखाव की पोल खोलकर रख दी है। जलभराव से निपटने के लिए तमाम दावे किए गए, लेकिन विद्यालय की कक्षाओं और आसपास हुए जलभराव ने मुश्किलें खड़ी कर दीं। रविवार की देर रात फिर सोमवार को हुई बारिश से जिले के परिषदीय विद्यालयों में हर तरफ पानी नजर आया। इससे छात्र-छात्राओं को पानी के बीच से होकर कक्षाओं में जाना पड़ा। जिलेभर के दर्जनों विद्यालयों में बारिश का पानी कक्षाओं तक में घुस गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...