लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- लगातार हो रही बारिश और शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से कफारा क्षेत्र में बाढ़ के पानी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इस आपदा का सबसे बड़ा असर शिक्षा पर पड़ रहा है। परिषदीय विद्यालयों में बाढ़ का पानी भर जाने से बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है। सुखनी साइफन से उफनता पानी अब विद्यालय परिसरों में घुस चुका है। रमियाबेहड़ क्षेत्र के कई स्कूलों के हालात यह हैं कि वहां तक पहुंचना भी दूभर हो गया है। शिक्षक और बच्चे दोनों असमंजस में हैं कि स्कूल खुलने पर कक्षाएं आखिर कैसे संचालित हों। कफारा के परिषदीय विद्यालय का पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है। बरामदे और कक्षाओं में पानी भरा है। प्रधानाध्यापक बांकेलाल ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर हालात से अवगत कराया है। उनका कहना है कि विद्यालय पूरी तरह जलमग्न है, ऐसे में पढ़ाई सं...