वाराणसी, सितम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार को बच्चों ने 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत पांच प्रण लिए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रो. उदयन मिश्र ने बताया कि महासंघ की तरफ से देशभर के विद्यालयों में यह आयोजन किया गया। जिले के लगभग तीन हजार विद्यालयों में अध्यापक और विद्यार्थी पांच प्रण का हिस्सा बने। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता, अनुशासन, आत्मविकास, भेदभाव दूर करने और संस्था का गौरव बढ़ाने का प्रण लिया। प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि विद्यालय वह प्रयोगशाला है जहां भविष्य के नागरिक गढ़े जाते हैं। कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक शशांक कुमार ने कहा कि संकल्प कार्यक्रम से शैक्षिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के सृजनात्म...