सुल्तानपुर, मार्च 12 -- बाजार में दिखने लगा रंगों के त्योहार होली का क्रेज रंगों की बौछार और बच्चों की खिलखिलाहट से वातावरण रंगीन बच्चों ने अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को रंग लगाया मोतिगरपुर,संवाददाता स्कूलों में बुधवार को होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगों की मस्ती में डूबकर जमकर होली खेली। बच्चों ने गुलाल उड़ाकर और एक-दूसरे को रंग लगाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। परिसर में रंगों की बौछार और बच्चों की खिलखिलाहट से वातावरण रंगीन हो गया। बाजार में पिचकारियों की दुकानें सजी हुई हैं। अबीर-रंग और गुलाल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है। चौक क्षेत्र में बुधवार को दिन भर जाम लगा रहा। उधर, परदेशियों का भी अपने घर को वापस आने का सिलसिला तेज हो गया है। दिल्ली-मुम्बई- अमहदाबाद व जम्मू की तरफ से आने वाली ट्रें...