चम्पावत, अगस्त 7 -- लोहाघाट। पूर्व सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के हर सरकारी स्कूल में तिरंगा फहराने की इजाजत मांगी है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा है। संगठन जिलाध्यक्ष कै. आरएस देव के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के हर स्कूल में पूर्व सैनिकों को ध्वजारोहण करने देने की मांग की। कहा कि इससे पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का सम्मान हो सकेगा। ज्ञापन भेजने वालों में कै.आरएस बोहरा, एचएस बिष्ट, हयात सिंह, सीबी बिष्ट, अमर सिंह, भगवान सिंह, लाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, मिलाप सिंह, इंदर सिंह, महेश पांडेय, राम सिंह, गणेश सिंह आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...