नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, लोअर यूकेजी, अपर यूकेजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चार दिसंबर को आवेदन प्रकिया शुरू होगी। निजी स्कूलों को विभिन्न बिंदुओं पर दाखिले से जुड़े अंक को शुक्रवार तक अपलोड करना था। ये अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसमें सिबलिंग, दूरी से जुड़े अंक समेत अन्य बिंदु शामिल हैं। इसके अलावा स्कूलों ने शिक्षकों की टीमें भी बनाई हैं। इसमें दाखिले से जुड़े सभी तरह की जानकारी अभिभावकों को देने के लिए कहा गया है। वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर जारी मयूर विहार फेज-3 के विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सतवीर शर्मा ने बताया कि निजी स्कूल दूरी के अंक और सिबलिंग के अंक के साथ अन्य अंक भी दे रहे हैं। हर स्कूल में काफी संख्या में अभिभावकों के आवेदन ...