रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की पढ़ाई और सुदृढ़ करने तथा अतिरिक्त सीख सुनिश्चित करने के लिए जेसीईआरटी ने दिसंबर का पीएम ई-विद्या डीटीएच टीवी चैनलों का शेड्यूल सभी जिलों को भेजा है। जेसीईआरटी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दे दिए हैं। जेसीईआरटी ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि नियमित कक्षाओं के साथ टीवी आधारित पढ़ाई को भी अपनाया जाए, ताकि पाठ्यक्रम को समय पर और प्रभावी तरीके से पूरा कराया जा सके। शिक्षकों को कहा गया है कि वे बच्चों को घर पर भी फ्री चैनलों के माध्यम से पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। सभी जिलों को कहा गया है कि वे अपने-अपने जिले के सभी हितधारकों, स्कूलों, शिक्षकों और अभिभावकों तक इसकी जानकारी सुनिश्चित कराएं, ताकि अधिक से अधिक छात्र इस सुविधा का लाभ उठा स...