फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- नूंह। शिक्षा विभाग व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में स्कूलों में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जीवनी के बारे में बताया गया। उपमंडल तावड़ू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौरासी में आयोजित कार्यक्रम में जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने बताया कि जनजातीय इतिहास को जीवित रखने के महत्व को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। समय के साथ यह उत्सव जनजातीय गौरव सप्ताह के रूप में विस्तारित हो गया है, जिसे विभिन्न मंत्रालयों और राज्यों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों तथा शैक्षिक गतिविधियों के साथ मनाया जाने लगा है, जो जनजातीय नायकों की विरासत को जीवंत करते हैं। उन्होंने बताया कि भारत के जनजात...