नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के स्कूलों में छात्रों का टीकाकरण किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत पात्र छात्रों को टिटनेस और डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में शिविर लगाए जाएंगे। निदेशालय ने इसे लेकर स्कूल प्रमुखों को जानकारी देने के लिए कहा है। साथ ही, छात्रों की सूचना एकत्र करनी होगी। निदेशालय को टीकाकरण को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है। ऐसे में निदेशालय के सहयोग से पात्र छात्रों को माता-पिता की सहमति से टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...