रांची, अक्टूबर 1 -- रांची। झारखंड के सरकारी और निजी स्कूलों में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन हुआ। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छता राजदूत मनोनित किये गए। ज्ञात हो कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया था। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, बाल संसद, इको क्लब, जल शक्ति अभियान, किशोरी छात्राओं के लिए माहवारी स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया। स्टेम एजुकेशन के लिए शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और भारतीय विज्ञान व शिक्षा अनुसंधान संस्थान, पुणे के साझा प्रयास से शिक्षकों को स्टेम एजुकेशन से प्रशिक्षित किया गया। स्टेम तकनीक व नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों का उपयोग कर विद्यार्थियों में गणित और विज्ञान की अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के विज्ञान और ...