हाथरस, जुलाई 21 -- इस समय डायरिया ने अपने पैर पूरी तरह से पसार लिए है। बच्चे भी डायरिया की चपेट में आ रहे है। अब स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के निर्देश पर डायरिया को लेकर स्कूलों में अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। 31 जुलाई तक परिषदीय विद्यालयों में यह अभियान चलेगा। अवर सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, नई दिल्ली को स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने 20 से 31 जुलाई तक स्टाप डायरिया कैपनिंग संचालित किया जा रहा है। उक्त कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य डायरिया की रोकथाम एवं बचाव हेतु जानकारी प्रसारित किया जाना है। कार्यक्रम का स्लोगन है डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान। विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की स्वच्छता एवं व्यवस्था सुनिश्चित करना। विद्यालयों में स...