बेगुसराय, नवम्बर 7 -- भगवानपुर। प्रखंड के सभी स्कूलों में शुक्रवार को वंदे मातरम गीत गूंज उठा। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति से सराबोर वंदे मातरम का गायन किया। यह कार्यक्रम मातृभूमि के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ देश की एकता, समर्पण और बलिदान की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करने के लिए आयोजित हुआ। आयोजन से संबंधित फोटो, वीडियो, प्रतिभागियों की संख्या को वंदे मातरम 150 डॉट इन वेबसाइट पर अपलोड किया गया। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह, शिक्षक अजनीश कुमार, श्वेता कुमारी, पूनम कुमारी, शानू नुपूर, संगीता, ऋतु राज, मीरा रानी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...