काशीपुर, नवम्बर 7 -- जसपुर। वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में वंदना के समय वन्दे मातरम् गीत का गायन किया गया। शिक्षकों ने वंदे मातरम् के बारे में जानकारी दी। साथ ही इस गीत का आजादी के समय का मतलब भी बताया। माध्यमिक शिक्षक संध प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित त्यागी, रा.जू.हा. शिक्षक संघ अध्यक्ष संदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान, प्रवक्ता विमल चौहान ने बताया कि सभी स्कूलों में वंदे मातरम् का गायन कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...