सुपौल, जुलाई 15 -- करजाईन बाज़ार, एक संवाददाता । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से करजाईन बाजार के उच्च वद्यिालय, मध्य वद्यिालय तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में बास्केटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन कर दिया गया है। करजाईन उच्च वद्यिालय में उपप्रमुख राघोपुर शंकर गुरुमैता तथा वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तरुण कुमार, मध्य वद्यिालय में उपमुखिया अमरनाथ साह व प्रधानाध्यापक सुधीर यादव तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने खेल मैदान का फीता काटकर उदघाटन किया। मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्फूर्तिवान बनाता है, बल्कि यह मानसिक विकास में भी सहायक होता है। वद्यिालय के हेडमास्टरों ने कहा कि अब वद्यिालय के बच्चों को खेल के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा, जिससे उनकी शक्षिा के साथ-साथ खेल में भ...