नोएडा, जून 28 -- नोएडा। जिले में पीएम विद्यालयों में एआई आधारित लैब का निर्माण किया जाएगा। इससे रोबोटिक्स और एआई के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को कुशल बनाया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से नए सत्र में पीएबी के तहत बजट स्वीकृत किया गया है। वहीं, लैब की स्थापना के लिए अतिरिक्त कक्ष, बिजली, इंटरनेट सुविधा, सुरक्षा, एक नोडल शिक्षक की तैनाती के बारे में जानकारी मांगी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि वे इससे जुड़ी आवश्यक तैयारी एक सप्ताह में पूरी कर जानकारी उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...