नोएडा, दिसम्बर 21 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। ग्रैप-चार लागू होने के बाद स्कूल-कॉलेजों में बड़े आयोजनों पर नोएडा प्राधिकरण ने पूरी तरह रोक लग दी है। इसके बावजूद कुछ स्कूल कार्यक्रम कर रहे हैं। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने संबंधित स्कूलों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। बीते सप्ताह नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने प्रदूषण रोकने के लिए अलग-अलग स्तर पर काम करने की जानकारी दी थी। इसी क्रम में स्कूल-कॉलेजों में एक साथ अधिक भीड़ न जुटे, इसके लिए बड़े आयोजनों को नहीं करने के निर्देश दिए थे। अधिक लोगों के वाहनों के आने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी होती है। खास बात यह है कि सीईओ के निर्देश के बाद भी कुछ बड़े स्कूल इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इन स्कूलों की तरफ से प्राधिकरण को यह तर्क दिया गया है कि आयोजन की मंजूरी उनको सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस...