मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में लगाए आईसीटी लैब की जांच होगी। सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक को इसका निर्देश मिला है। 24 घंटे का समय इन्हें दिया गया है। स्कूलों में लगाए गए आईसीटी लैब से संबंधित अलग अलग गड़बड़ी सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है। आईसीटी लैब में कम्प्यूटर, इंस्ट्रक्टर, नाइट गार्ड से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। विभिन्न स्कूलों में गड़बड़ी सामने आई कि नाइट गार्ड नहीं हैं मगर उनके भुगतान की भी मांग की जा रही है। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान ने निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...