मेरठ, जून 19 -- बिजली कटौती और गर्मी का देखते हुए स्कूलों ने सौर उर्जा पैनल की मांग की है। लगभग 60 से अधिक ऐडड और राजकीय स्कूलों ने डिमांड भेजी है। डीआईओएस कार्यालय में रमसा कार्यालय में यह डिमांड मांगी जा रही है। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे अपने विद्यालय में लगे विद्युत मीटर की अधिकतम क्षमता के आधार पर सोलर पैनल की मांग तैयार करें और विभाग को शीघ्र प्रेषित करें। यूपी नेडा की ओर से इन सोलर पैनलों की त्वरित स्थापना कराई जा रही है। योजना का उद्देश्य स्कूलों को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। डीआईओएस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ स्कूलों ने पहले ही अपने डिमांड पत्र भेज दिए हैं और जल्द ही वहां पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बाकी स्कूलों को भी जल्द से जल्द तैयारी पूरी कर अ...