प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। एसआईआर अभियान को सफल बनाने के लिए जहां एक ओर सरकारी अमला तो लगा ही हुआ है, इस अभियान में प्राइवेट स्कूलों ने भी सहयोग शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कुछ स्कूलों की ओर से अभिभावकों को मैसेज भेजा गया। जिसमें अपील की गई है कि वो एसआईआर फॉर्म भरें और साथ में उनके बच्चे या घर में कोई मतदाता बनने के योग्य है तो उसका नए मतदाता के लिए आवेदन कराएं। इसके साथ ही शाम को एक लिंक भेजा गया है। इस लिंक में नौ मिनट का एक वीडियो भी डाला गया है। जिसमें ऑनलाइन प्रपत्र भरने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है। जिसमें यूआरएल में एड्रेस भरने से लेकर किस पेज पर किस आईकॉन को खोलना है और किस कॉलम में क्या भरना है। इस पूरी प्रक्रिया को समझाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...