औरंगाबाद, अगस्त 2 -- गोह, संवाद सूत्र। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 50-50 हजार रुपये की राशि आवंटित की है। गोह प्रखंड के लिए कुल एक करोड़ एक लाख 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं। अपर सचिव के निर्देश पर शनिवार को गोह बीईओ ने प्रखंड के 203 स्कूलों को पत्र जारी किया। इसमें 15 अगस्त से पहले स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है। समय पर कार्य पूरा न करने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...