बेगुसराय, जुलाई 25 -- भगवानपुर। प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों के लिए बीआरसी भगवानपुर में टैबलेट आ गया है। लेखापाल मनोज कुमार साह ने बताया कि प्रखंड के 107 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के लिए 214 एवं हाई स्कूल के लिए 46 टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। प्राथमिक व मध्य विद्यालय को 2-2 और उच्च विद्यालय को 3 या 2 टैबलेट दिए गए हैं। शुक्रवार को 60 प्राइमरी व मिडिल स्कूल के एचएम के बीच 120 टैबलेट वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति टैबलेट के द्वारा ऑनलाइन बनाई जाएगी। इससे विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बेहतर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...