गाज़ियाबाद, जुलाई 5 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के मकनपुर बालिका विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय में भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा इंदिरापुरम द्वारा शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद पुण्यतिथि व युवा दिवस के अवसर पर सेवा कार्यक्रम कराया। परिषद ने सेवा पखवाड़ा के तहत बच्चों के लिए 15 पंखे और पानी के 10 थरमस दिए। इन्हें अलग-अलग स्कूलों में भेजा जाएगा, ताकि गर्मी में बच्चों को परेशानी न हो। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने विद्यालय के शौचालयों की मरम्मत में सहयोग का संकल्प भी लिया। मौके पर आलोक गुप्ता, अजेय वालिया, विनोद त्यागी, प्राण मल्होत्रा, प्रमोद शुक्ला, विनीता वाजपेयी, रिचा वालिया, बाला मल्होत्रा और शिक्षक चंद्रदेव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...