इटावा औरैया, मई 10 -- इटावा। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के साथ ही सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने बताया है कि अब पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्यालय में रहेंगे। विद्यालय में प्रार्थना सभा सुबह 7:30 से 7:40 तक होगी और मध्यावकाश 10:00 बजे से 10:15 तक रहेगा, लेकिन शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुबह 7:30 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक विद्यालय में रहेंगे और शैक्षिक व प्रशासकीय कार्य करेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...