नैनीताल, सितम्बर 26 -- नैनीताल। जिले के मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी के चलते उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने डीएम से स्कूलों के संचालन का समय सुबह 8.45 बजे से दोपहर एक बजे तक ही रखने का अनुरोध किया है। बताया है कि एक अक्तूबर से स्कूलों के संचालन का समय सुबह 9.15 बजे से शाम 3.30 बजे तक का होना है। संगठन के पूर्व जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार की ओर से भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 15 अक्तूबर तक विद्यालय संचालक समय पूर्व की भांति यथावत रखा जाए। एक अक्तूबर से स्कूलों के संचालन का समय बदल जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...