गाजीपुर, जुलाई 1 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बीआरसी पर उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक की बैठक ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावकों के मौजूदगी में आयोजित की गई। इस मौके पर शिक्षकों ने बीआरसी के बाहर नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष रामजन्म यादव ने कहा कि स्कूल बंदी से शिक्षकों की नौकरियां खतरे में आ जाएंगी। वही गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छिन जाएगा, दूसरे गांवों में छोटे बच्चे बिना यातायात सुविधा के जा नहीं पाएंगे। अमान्य स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों को बंद करना कहां की समझदारी है। सरकार ऐसे आदेश को तत्काल वापस ले। ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि राइट-टू-एजुकेशन को समझते हुए संविधान में प्रदत्त हर बच्चे को शिक्षा के अधिकार की रक्षा किया जाय। विलय पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस मौके ...