बदायूं, जुलाई 6 -- शासन द्वारा कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों की पेयरिंग के आदेश के खिलाफ अभिभावकों, ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों ने आंदोलन तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर मालवीय अध्यापक आवास गृह पर जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने विलय पर विरोध जताया। जगत, सलारपुर, उझानी, कादरचौक, वजीरगंज एवं अंबियापुर के मर्ज होने वाले विद्यालयों के संबंधित अभिभावकों, ग्राम प्रधानों, शिक्षक संघ प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के पुत्र विश्वजीत गुप्ता एवं शेखूपुर विधायक हिमांशु यादव को ज्ञापन दिया। सभी ने तत्काल विद्यालयों के मर्जर संबंधी आदेश को वापस लेने के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालयों में 100 से कम एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय...