आगरा, जून 28 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग व मर्जर किए जाने के विरोध में डीएम मेधा रूपम को ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों का मर्जर शिक्षा का अधिकार अधिनियम व बाल अधिकार अधिनियम के विरुद्ध है। शुक्रवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के घर से एक किलोमीटर की परिधि व 300 की आबादी पर एक प्राथमिक विद्यालय व तीन किलोमीटर की अवधि व 800 की आबादी पर एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की जाए। परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने की कई वजहें हैं। जिनमें विद्यालयों में शिक्षकों का असमान वितरण, शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्त नहीं होना आदि हैं। ज्ञापन देने वालों म...