धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे प्रत्येक प्रखंड के पांच-पांच आरोग्य दूतों को बुधवार को सम्मानित किया जाएगा। स्कूलों में कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों में दो शिक्षक आरोग्य दूत का चयन कर प्रशिक्षित किया गया है। संबंधित शिक्षक छात्रों को प्रशिक्षण देते हैं। जिलास्तर पर बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में प्रत्येक प्रखंड से पांच उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरोग्य दूतों को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...