गुड़गांव, दिसम्बर 23 -- गुरुग्राम। निपुण हरियाणा अभियान के तहत कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक स्कूलों की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को गुरुग्राम स्थित एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) में पूरी हुई। बैठक में निपुण हरियाणा की हालिया सेंसेक्स मूल्यांकन परीक्षा में अपेक्षा से कम परिणाम देने वाले स्कूलों की कार्यप्रणाली, चुनौतियों और आवश्यकताओं पर विस्तार से मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डायरेक्टर विवेक अग्रवाल ने की। इसमें प्रदेश के सभी 22 जिलों से चयनित बॉटम-10 प्राथमिक स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना संयोजक, संबंधित स्कूलों के मुख्याध्यापक और शिक्षक भी मौजूद रहे। शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर यह समझने का प्रयास किया कि निपुण ...