लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- लखीमपुर। गर्मी और गर्म हवाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र व महामंत्री संतोष कुमार भार्गव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गर्मी व लू का प्रभाव बढ़ गया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर शिक्षक चिंतित हैं। विद्यालयों का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...