फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 16 -- फर्रुखाबाद। प्राथमिक शिक्षक संघ ने शीतलहर को देखते हुये विद्यालयों का समय परिवर्तन किए जाने की मंाग की है। जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने कहा कि गलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सर्दी में बच्चों और स्कूल स्टाफ को समय पर स्कूल पहुंचने में दिक्कत आ रही है। कई जिलों में समय बदला जा चुका है। लिहाजा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूलोंं का समय सुनिश्चित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...