सुपौल, अप्रैल 6 -- स्कूलों का निदेशक ने लिया जायजानिर्मली, एक संवाददाता। शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने उच्च विद्यालय निर्मली सहित मरौना प्रखंड के पांच विद्यालय का निरक्षण किया। सुबह करीब 9.30 बजे उच्च विद्यालय निर्मली पहंुचे निदेशक ने बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एचएम को इसमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति में कमी विद्यालय के लचर व्यवस्था को दर्शाता है। इसके बाद निदेशक ने विद्यालय के वर्ग कक्ष एवं कार्यालय पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। वहीं हाल ही में बने विद्यालय के दूसरे मंजिल पर स्थित पीडीफाई शेड निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कहा कि जब विद्यालय में 28 कमरा मौजूद है तो पुन: पीडीफाई शेड बनाने का क्या मतलब है। इस दौरान डी...