मऊ, मार्च 6 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव के पास बुधवार की दोपहर दो बजे कस्बे के एक निजी स्कूल का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस घटना में वाहन में सवार तीन छात्र घायल हो गए। आनन-फानन में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित एक स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर एक स्कूली वाहन जा रहा था। सेमराजपुर से मलपुर की तरफ जाने के दौरान रास्ते में बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराया गया। इस घटना में वाहन में सवार तीन छात्र सात वर्षीय आयुष, आठ वर्षीय परिधि और नौ वर्षीय अर्चना घायल हो गए। मौके पर पहुंचे बड़ागांव के प्रधान पवन कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को जिला अस्पताल भेजवाया।

हिंदी हिन्दुस्ता...