मऊ, दिसम्बर 13 -- सूरजपुर। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर निवासी छात्र अयुष नारायण सिंह शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रहा था। रास्ते में मिश्रौली के पास पहुंचता था कि अचानक एक स्कूली वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अयुष सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल छात्र को दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में स्कूली वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...