नोएडा, जनवरी 20 -- नोएडा। जिले में मंगलवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जांच अभियान चलाया। इसमें स्कूली वाहनों की जांच की गई। प्रवर्तन टीम के अनुसार नियमों का उल्लंघन कर दौड़ने वाले वाहनों के चालान और सीज की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने कहा कि स्कूली वाहन बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। स्कूल और वाहन मालिकों की जिम्मेदारी है कि वे वाहनों की अच्छी तरह से जांच के बाद ही उन्हें सड़कों पर उतारे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...