गुड़गांव, नवम्बर 4 -- सोहना। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सोहना क्षेत्र में गैर-मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में विद्यार्थियों को लाने और ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ जल्द ही एक व्यापक जांच अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्कूल संचालक और वाहन चालक विद्यार्थियों के जीवन के साथ किसी तरह की लापरवाही न बरतें। जांच अभियान के दौरान पुलिस मुख्य रूप से वाहन की सुरक्षा और कानूनी मानदंडों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसमें वाहन में सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट-एड बॉक्स (प्राथमिक उपचार किट) और विद्यार्थियों की सहायता के लिए सहयाक कर्मचारी की उपलब्धता अनिवार्य होगी। स्कूल में चलने वाले सभी वाहनों का कॉमर्शियल (वाणिज्यिक) पंजीकृत नंबर होना आवश्यक है। निजी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा।...