लातेहार, नवम्बर 3 -- लातेहार। लातेहार नगर पंचायत में नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में स्कूली वाहनों की जांच की गई। अभियान धर्मपुर चैक, थाना चैक, एवं बायपास चैक के पास चलाया गया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थी को ले जा रहे टेंपो की सघन जांच की गई। जांच के दौरान नगर प्रबंधन ने सीट से अधिक बच्चों को बैठाने पर टैम्पू चालकों को सख्त हिदायत दी और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे से टैम्पू में सीट से अधिक बच्चों को बैठाते पाए गए तो नियत के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगी। जांच अभियान में नगर राजस्व निरीक्षक, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...