जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति ने किराया बढ़ाने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब अभिभावकों की जेब पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल ने बताया कि बीते दिनों संघ की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि किराए में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। संतोष मंडल ने बताया कि कोविड के बाद से सबकी स्थिति काफी कठिन हो गई थी। स्कूली वाहन चालकों ने किसी तरह अपना काम चलाया। इस दौरान पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में भी वृद्धि हुई, लेकिन स्कूली वाहन चालकों ने किराया नहीं बढ़ाया। अब वाहन के रखरखाव, बच्चों की सुरक्षा आदि को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था में सुधार करना आवश्यक है। इसी कारण, प्रति बच्चा मासिक किराए में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गय...