कौशाम्बी, फरवरी 15 -- नगर पंचायत चरवा के सझिया मोड़ के समीप शनिवार सुबह स्कूली बस और श्रद्धालुओं की कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार श्रद्वालु बाल-बाल बच गए। लखनऊ से कार चालक संदीप कुमार तीन महिलाओं सहित कुल पांच लोगों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बच्चों को लेने जा रही स्कूली बस से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। मौके पर पहुंचे डीएम ने श्रद्धालुओं का हाल चाल लिया। पुलिस ने श्रद्धालुओं को जलपान कराकर विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...