हाथरस, दिसम्बर 30 -- सासनी । सोमवार को आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जरेया मोड़ पर सुबह करीब नौ बजे घने कोहरे के चलते स्कूल की बस रोडवेज बस आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल बागला रेफर किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाए जहाँ चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया है। जानकारी के अनुसार आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग रोड स्थित जरैया मोड पर अलीगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज बस एवं हाथरस की तरफ से जा रही डीपीएस स्कूल की बस द्वारा ओवरटेक करने पर दोनों बस आपस में भिड़ गई । गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय स्कूल बस खाली थीं ।मौके का फायदा उठाकर रोडवेज बस के चालक परिचालक ग...