झांसी, जनवरी 19 -- पूंछ थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। सोमवार सुबह झांसी-कानपुर एनएच पर गांव खिल्ली के पास तेज रफ्तार छात्रों को लेकर जा रही एक निजी स्कूली की बस आगे जा रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में 11 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस-प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार सुबह एरच, सेसा, मोंठ सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से छात्रों को लेकर एक प्राइवेट बस स्कूल जा रही थी। बस में करीब स्टॉफ समेत करीब 20 बच्चे सवार थे। जैसे ही चालक हाइवे पर गांव खिल्ली के पास पहुंचा, तभी आगे चल रहे डंपर के चालक ने गाड़ी धीमी की। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। बस पीछे से डंपर में घुस गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनक...